अयोध्या। डेंटल औऱ हेयर ट्रांसप्लांट की पहली सुविधा अयोध्या में मिलेगी। यह सुविधा शहर के मछली मंडी स्थित आनंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे शुरू की गई है। जिसमे कोलकाता के डेंटल डॉ अभिषेक विश्वास और हेयर ट्रांसप्लांट की डॉ मौली चक्रवर्ती के द्वारा यह सुविधा दी जायेगी। गरीब असहाय लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड से सुविधाएं मिलेंगी।
डेटल औऱ हेयर ट्रांसप्लांट की जानकारी देते हुए उन्होंने आनंद स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर आनंद कुमार गुप्ता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हॉस्पिटल में या मौका मिला। यहां पर हम अपना प्लांट लगाए हैं। जो लोग लखनऊ और दिल्ली जाते थे अब उनको नहीं जाना पड़ेगा सारी सुविधा अब यहां पर प्रवाईट की जाएगी। प्रतिदिन लोगो की सुविधा के लिए तत्पर रहेंगे। जो सुबह 10 बजे से 8 बजे के बीच आ सकते है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा कम से कम पैसे लिए जाएंगे। बता दे कि दातों के उपचार में चेहरे की विषमता सुधार, मुंह एवं जबड़े में कैंसर, मुख एवं जबड़ो का आघात, जबड़ो मे जकड़न/टीमएजे संयुक्त विकार, दंत प्रतिस्थापन औऱ आधुनिक दंत चिकित्सा की बेहतर सुविधा औऱ हेयर ट्रांसप्लांट में मैक्सिलोफेसिअल ट्रैनुमा, जॉव सर्जरी, ओरल कैंसर, कॉस्मेटिक सर्जरी, हेयर रजिस्ट्रेशन एवं ट्रांसप्लांट, डेंटल इप्लांट्स कि सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान हॉस्पिटल के एमबीबीएस एमडी फिजिशियन डॉक्टर आनंद गुप्ता, बीएससी एमबीबीएस स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ निधि गुप्ता,डॉ एके अग्रवाल, डॉ प्रवीण झा, डॉ आलोक कुमार पांडे,डॉ एसके जायसवाल, डॉ सर्वेश कुमार सिंह आदि स्टाफ गण मौजूद रहे