Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनहीं थम रहा आग का कहर आधा दर्जन किसानों की गेहूं की...

नहीं थम रहा आग का कहर आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख

आलापुर अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम कल्यानपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग में कई बीघे गेँहू की फसल जलकर राख हो गई। मालूम हो सुबह लगभग 10  बजे ग्राम कल्यानपुर निवासी विनोद कुमार तिवारी पुत्र कपिलदेव तिवारी के गेंहू के खेत में जो कटकर बोझ बनाकर खेत में  पड़ा हुआ था उसमें आग लग गई आग लगने से 15 विश्वा गेंहू का बोझ जलकर राख हो गया। तेज हवा के झोंके के कारण अगल बगल के खेतों में भी आग ने अपना विकराल रूप  धारण कर लिया जिसमें तेज पछुआ हवाओं ने आग में घी का काम किया । आग लगने के बाद कल्यानपुर, शिवराजपट्टी एवं इशहाकपुर के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए जहां पानी की व्यवस्था न होने पर लोग जिसके हाथ जो लगा उसी से आग बुझाना शुरू कर दिया । घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।सूचना पर डायल 112 थाना राजेसुल्तानपुर की पुलिस क्षेत्रीय लेखपाल विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों को दिलासा दिया और उनके नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजकर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिया । इस आगजनी में विनोद कुमार पुत्र कपिल 15 विश्वा गेंहू जलकर राख हो गया ओमप्रकाश पुत्र झिनकू शिवराज पट्टी का 15 विश्वा, हौसिला पुत्र टिलठू का 7 बिश्वा, रामसहाय पुत्र अर्जुन का 10 बिश्वा व रामा वर्मा पुत्र रामलौट शिवराज पट्टी का 10 बिश्वा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों की सूचना पर घंटो बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और बढ़ रही आग पर काबू किया । दमकल कर्मियों के प्रयास से इधर उधर सुलग रही आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इस दौरान दसों बीघा के क्षेत्रफल में आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments