आलापुर अंबेडकरनगर। स्थानीय कस्बे के चौक में शराब ठेके वाले मार्ग पर शाम के समय आने जानें मे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। मालूम हो जहांगीरगंज चौक से बकडापुर रामबाग घाट के लिए यह मुख्य मार्ग है, जहां पर शाम के बाद शराब ठेका के सामने मुख्य मार्ग पर ठेला लगाकर अंडा आदि बेचते हैं। शराबी इन्हीं ठेलो के सामने जाम लगाते हैं जिसके चलते आम जनमानस को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इनकी संख्या ज्यादा होती है लोगों को जाम की समस्या से जुझनापड़ता है। वहीं पर महिलाएं और संभ्रांत लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। कोई भी व्यक्ति इस रास्ते से जाना मुनासिब नहीं समझता। यही नहीं आए दिन शराबियों से तकरार भी हुआ करती है। तमाम शिकायतें होने के बावजूद भी ठेला नहीं हट सका, जबकि ठेला रोड पर ही लगाते हैं। संजय, बिजेंद्र, गुड्डू आदि लोगों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल ठेला हटवा कर मार्ग को साफ कराए जाने की मांग की है। कुछ लोगों ने कहा कि इस मार्ग से लगभग 25 गांव के लोग जहांगीरगंज बाजार आया जाया करते हैं।