बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस चौकी लहटोरवा क्षेत्र के कौड़ाही बाजार में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे,बंगाल की घटना को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर भारी पुलिसबल व पीएसी की टीम जुटी रही। कौडाही बाजार के हनुमानगढ़ी से सार्वजनिक श्रीरामलीला परिसर ,अमोला कौडाही मार्ग होते शिवकुटी ,नैपूरा गांव होकर हनुमान जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा के साथ साथ श्रीराम ,सीता ,लक्ष्मण, दरबार की आलौकिक झांकी रथ पर निकाली गई ।
रास्ते में हर घर की महिलाओं ने पूजा की थाली व दीप सजाकर आरती करती रहीं। जय हनुमान ,जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा डीजे की धुन पर भक्तिमय गीतो पर युवाओं के थिरकने का उत्साह देखने योग्य था । संयोजक अध्यक्ष ध्रुवचन्द्र अग्रहरि,दिलीप सोनी, तिलकधारी निषाद ,श्रीपाल यादव ,पिन्टू साव, सोनू यादव ,रामप्रसाद चौरासिया ,अनिल सोनी, घनश्याम गुप्ता, संजीव यादव, जितेन्द्र ,मिथुन चौरसिया, सुनील सोनी, योगेन्द्र गुप्त, सन्तोष,विशाल ,अरविन्द गोंड ,सरोज तिवारी, बसन्तलाल, कुश मोदनवाल, रोहित निषाद ,शनी निषाद, अर्जुन ,अखिलेश आदि का शोभायात्रा में विशेष योगदान रहा। बसखारी प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वनी मिश्र देर रात्रि अपनी पुलिस टीम के साथ डटे रहे ।