मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील प्रशासन मिल्कीपुर में न्याय न मिलने पर मजबूर महिला थक हार कर परिवार सहित कचहरी परिसर में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया । भूख हड़ताल पर बैठे परिवार सहित महिला की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद आनन-फानन में तहसील व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल कराया।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत इनायत नगर थाना क्षेत्र के खिहारन गांव निवासी मालती पत्नी रमेश कुमार द्वारा पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल कराए जाने के संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सहित एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा पुश्तैनी रास्ते को बहाल नहीं कराया गया। पीड़ित महिला तहसील व थाना का विगत कई महीनों से चक्कर लगाने के बाद न्याय न मिलता देख आखिरकार मजबूर होकर अपने परिवार के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। जिसकी सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल तथा प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल कराया। एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने बताया पीड़ित महिला द्वारा पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल कराए जाने तथा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी जिसमें पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल करा दिया गया तथा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे दारो को एक माह के भीतर कब्जा हटाए जाने की हिदायत दी गई है।