अंबेडकर नगर। विगत कई सालों से लगातार कटेहरी के तिवारीपुर में हो रही रामलीला के दूसरे दिन रामलीला में कई दृश्यों का मंचन हुआ। राम जन्मोत्सव, ताड़का का वध हुवा। देर रात तक चले कार्यक्रम के बीच में लोक कलाकारों ने लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति भी दी। रामलीला करीब नौ बजे शुरू हुई। रामलीला मंचन के दूसरे दिन का शुभारम्भ जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 ज्ञान दीप वर्मा व अकबरपुर कोतवाल संजय पाण्डे द्वारा सँयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। जिसके बाद भगवान राम की आरती किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंच कर अपना अमूल्य समय देने के लिए रामलीला समिति तिवारीपुर ने डॉ0 जी0डी0 वर्मा और अकबरपुर कोतवाल संजय पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं डा जीडी वर्मा ने मौजूद लोगों से कहा कि भगवान श्री राम की लीला देखने के बाद उनके आदर्शो पर चलकर कार्य करे तो राम लीला मंचन व तिवारीपुर के लोगो की मेहनत सफल होगी।वही उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष आयोजित रामलीला में मैं आया था और दूसरे वर्ष में आयोजित भगवान राम लीला में एक आर्शीवाद लेने आया हू और हमेशा आता रहूंगा और जो भी हो सकेगा पूरा सहयोग करता रहूंगा। इसके बाद दशरथ के राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिए सौंपना, ताड़का का वध, हुआ। ऋषि विश्वामित्र भगवान श्रीराम को शिव का धनुष उठाने के लिए प्रेरणा देते हैं। धनुष टूटने पर परशुराम के आक्रोशित आने पर लक्ष्मण उन्हें कहते हैं कि बार-बार परसा दिखाकर मुझे क्यों डराते हो। रामलीला में आज बुधवार को राम के वन गमन का मंचन होगा।