अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा परिसर के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। मंगलवार को आवासीय परिसर में प्रातः 10 बजे से करीब 37 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हुई। इसमें एमए, एमएससी, बी0वोक0 के तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर के साथ डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा के परीक्षार्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आवासीय परिसर की परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा केन्द्राध्यक्षों द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी कराई गई। इसमें अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, भौतिकी (इलेक्ट्रानिक्स), इलेक्ट्रानिक्स, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट, इण्टरनेशनल रिलेशन, एलएलएम सहित 37 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं हुई। यह परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी।