अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय के एक होटल में कैशपर माइक्रो क्रेडिट कंपनी के द्वारा अपनी सदस्यों को सम्मानित और अपने कंपनी के द्वारा किए गए कार्यों को बताने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। आंचलिक प्रबंधक मंजू थापा ने बताया कि हमारी कंपनी कैशपर माइक्रो क्रेडिट छः राज्यों के 91 जिलों में गरीबी निवारण कार्यक्रम हेतु कार्य कर रही है। कैशपर लोगों के बीच में 26 वर्षों से कार्य कर रही है जो लगभग 68131 गांव के 4300 करोड़ सदस्य हैं। मंजू थापा ने अपनी सदस्यों की परेशानी और उनकी कंपनी के द्वारा दिए गए पैसे से क्या लाभ हुआ है इसके विषय में भी जाना वह आरबीआई के द्वारा दी गई गाइडलाइन के विषय में भी बताया । गरीबी के दुष्चक्र को तोड़ने में कंपनी कैसे कार्य कर रही है,शिक्षा सेवाएं। बताया कि हमारी कंपनी कैशपर 2092 सीईसी का संचालन कर रही है जिनमें 1281 गांव आधारित है और 811 सीनियर सीईसी हैं, जिनमें कुल 68747 बच्चे लाभान्वित हुए। लोगों को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे हर सेंटर पर सदस्यों को कुछ जरूरी जांच और दवाएं उपलब्ध कराती हैं जिसके लिए वह सिर्फ 100 रूपये महीने का चार्ज लेती हैं। गंभीर बीमारी होने पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अच्छे डॉक्टर से सलाह और दवा की सलाह पर और उनकी सलाह पर दवाएं दी जाती हैं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि अनुराग यादव नायब तहसीलदार सिकंदरपुर रहे। रवींद्र कुमार यादव,रामभजन यादव,शैलेश, संजय लाल, शाहिल,कंचन, अंजली,मनीषा,प्रदीप गुप्ता,प्रदीप कुमार, सन्देश कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश वर्मा, संदेश कुमार,सुधीर मौजूद थे।