अंबेडकर नगर। बी.एन.के.बी.पी.जी. कॉलेज अकबरपुर, के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन रविवार को स्वयंसेवकों ने लक्षित कार्यक्रम साक्षरता अभियान के तहत ग्राम वासियों के घर- घर जाकर शिक्षा के महत्व और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की अवश्यकता के बारे में जागरूक किया कि किस तरह शिक्षा का महत्व हमारे जीवन में है। चयनित ग्राम ऊँचेगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जितने ज्यादा लोग पढ़े लिखे होंगे देश भी उतनी ही तरक्की करेगा का संदेश दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक आचार्य हिंदी विभाग हरिकेश ने बताया कि शिक्षित व्यक्ति किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। एक उच्च साक्षरता दर यह बताने के लिए काफी है कि वह देश कितना काबिल है। देश के साक्षर नागरिक किसी भी परिस्थिति का सामना करने में और उस देश की अर्थव्यवस्था को उन्नत बनाने के योग्य होते हैं । कार्यक्रमाधिकारी दिनेश वर्मा ने स्वयंसेवकों का नेतृत्व किया।स्वयंसेवकों के इस कार्य के लिए ग्राम वासियों ने उनकी सराहना की तथा एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक शिक्षित करने का संकल्प लिया।
शिविर के दूसरे सत्र में एन..एस.एस का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के महाविद्यालय समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी मीनू बोहरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सप्त दिवसीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को जागरूक किया। इसी के साथ नेहरू युवा केंद्र के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी तथा आगामी युवा महोत्सव में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। समापन सत्र का संचालन आयुष सागर ने किया। कार्यक्रम में मधु त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना और सरिता तिवारी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। टीम सलोनी गुप्ता और टीम रितेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंतिमा कुमारी और सलोनी गुप्ता ने एकल तथा दीप्ति यादव और अर्चना ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जबीन खान और नंदिता सिंह ने भाषण दिया।रोहित यादव ने कविता तथा नूर आलम ने गजल प्रस्तुत किया।साक्षी विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ विवेक तिवारी,डॉ.अनिल कुमार ,आशीष कुमार चतुर्वेदी , अमित और सुमित्रा पटेल, सीमा खेर आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।