आलापुर अंबेडकरनगर। बरियावान बाजार के एक मैरिज हॉल में कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपने सदस्यों को विधि जागरूकता तथा उनके हितों( ब्याज दर ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चों आचारसंहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है,जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके। कैशपार प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मनपुर थाने के उपनिरीक्षक शिवदीपक सिंह थे, जिन्होंने आए हुए सदस्यों को भी इसके प्रति जागरूक किया और अन्य जानकारी भी दिए। इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे। यह आयोजन आँचलिक प्रबंधक मंजू थापा, , (क्लस्टर हेड ) शिवशंकर पाण्डेय, रवीन्द्र, बीएम गोविन्द व रामनगर के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार, राम भजन यादव ,राजेश ,अमित, रोहित दिलीप , वंदना , पूजा आदि लोग मौजूद थे।