अंबेडकर नगर। शनिवार को गीता हुंडई के शोरूम पर न्यू वरना कार की भव्य लांचिंग हुई। लॉन्चिंग बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर प्रबन्धक राजेश चौरसिया के द्वारा की गई। कंपनी के ब्रांच मैनेजर वेद चतुर्वेदी ने बताया कि न्यू वरना कार में छः एयर बैग समेत 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ-साथ 65 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर( एडास एवम एयर बैग) शामिल है। कार पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ है। ब्लू लिंक कनेक्टेड कार में कई भाषाओं का समावेश है। बाजार में इस कार को ग्राहकों की रुचि एवम रुझान देखने को मिला है। नई वरना से कार बाजार में अन्य कार कम्पनियों के लिए चुनौती होगी। कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 89 हजार 900 से 17 लाख 37 हजार 900 तक है। यह कार 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। लांचिंग के मौके पर कंपनी के डायरेक्टर श्याम पाल चोपड़ा, गगन चोपड़ा, गौरव चोपड़ा, अनुज चोपड़ा, शाश्वत चोपड़ा, सेल्स मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, बीपी सिंह सहित अन्य स्टॉफ एवं दर्जनों की संख्या में हुंडई परिवार से जुड़े ग्राहक मौजूद रहे। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि पहले दिन ही दो दर्जन से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।