अयोध्या। डा भीमराव अम्बेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को दोपहर 3 बजें करेंगे। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह भी उपस्थित रहेंगे। 25 से 29 मार्च तक इसका आयोजन किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने अन्य सदस्यों के साथ आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले लोकसभा क्षेत्र अयोध्या में 11 जनवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच सभी ब्लाकों में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ था। जिसकी विजेता व उपविजेता टीम इसमें प्रतिभाग करेंगी।
आयोजन सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी 12 ब्लाकों में कबड्डी, खोखो व वालीबाल जैसे खेलों का आयोजन हुआ था। महानगर के तीनों मंडलों में क्रिकेट की प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें करीब 13 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिनकी विजेता व उपविजेता टीमें अब आयोजित महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। महोत्सव का समापन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के द्वारा किया जायेगा। महोत्सव में दौड़, उंची कूद, लम्बी कूद और अन्य खेलों का आयोजन भी होगा। निरीक्षण के दौरान कमलाशंकर पाण्डेय, अनूप दूबे, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।