अंबेडकरनगर। गुरूवार से जिले के 119 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग 45 सौ शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाईस्कूल में 41,838 व इंटरमीडिएट में 42,225 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे को निगरानी में होगी। इसकी व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है।
इसके अलावा सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की दोनों पालियों में केंद्र पर तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।परीक्षा के दौरान वे अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। इसके अलावा पांच-पांच सदस्यीय पांच सचल दल बनाया गया है।