जलालपुर ,अंबेडकर नगर। बिना भेदभाव के सरकार सामूहिक विवाह योजना का लाभ सभी को दे रही है। जिसका लाभ गरीबों व शोषित वर्ग के लोगों को सीधे मिल रहा है उक्त बातें पूर्व सांसद व एमएलसी हरिओम पांडे ने भियांव ब्लॉक के जगरदेव बाबा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं ।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी सरकार ने ऐसी योजना नहीं चलाई जिससे गरीब व वंचित वर्ग की बेटियों के हाथ पीले हो सके लेकिन केंद्र व प्रदेश की सरकार ने ऐसी योजना लाकर तमाम लोगों का भला कर रहे हैं। यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है। संपन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 75 जोड़े एक दूसरे के लिए हो गए।
कार्यक्रम को पंडित विश्वनाथ शुक्ला ,हर्षित पांडे, कृष्ण कांत मिश्र ने विधिवत हिंदू रीति रिवाज से विधि विधान के साथ कराया जिसमें 18 ओबीसी, 56एससी व एक जनरल वर्ग के जोड़ों ने भाग लिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह, सीडीपीओ बलराम सिंह, आलोक कुमार सिंह केशव प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।