अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा मण्डल स्तरीय कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित मण्डल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक थाना समाधान दिवस के दौरान थानां में कम से कम 5 बड़े भूमि विवाद स्वतः चिन्हित किए जाए और उनमें राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का शीघ्र समाधान न केवल शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे आमजन का शासन प्रशासन पर विश्वास भी सुदृढ़ होता है। आईजी ने मानक के विपरीत बजने वाले डीजे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर किसी भी स्थिति में ई-रिक्शा न चलने पाए इसके लिए यातायात पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन विशेष सतर्कता बरतें।