Thursday, April 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअयोध्या मंडल के 5.25 लाख बुजुर्गों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन

अयोध्या मंडल के 5.25 लाख बुजुर्गों को मिल रही है वृद्धावस्था पेंशन


◆ मण्डल के अम्बेडकरनगर जिले में हैं सर्वाधिक पेंशन पाने वाले 1.29 लाख बुजुर्ग


◆ 83 हजार अमेठी में व 90 हजार बुजुर्ग हैं अयोध्या जिले में


अयोध्या। अयोध्या मंडल में 5.25 लाख बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए योजनाओं के शत-प्रतिशत अनुपालन का दावा कर रही है। पेंशन के सर्वाधिक लाभार्थी मण्डल के अंबेडकर नगर जिले में हैं।

बुजुर्गों को मिल रही पेंशन योजना से अकेले अयोध्या जनपद में 91 हजार वृद्धजनों का सहारा बन गई है। इसके तहत अब तक 5632.73 लाख रुपए वृद्धजनों के खाते मे भेजे जा चुके हैं। पहले की तरह पेंशन योजना के आवेदन के लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, क्योंकि सरकार ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है।


किस जिले में कितने लाभार्थी व कितना व्यय


जिला

लाभार्थी

व्यय लाख में

अंबेडकरनगर

129793

7524.29

बाराबकी

111062

6509.53

सुल्तानपुर

110367

6527.34

अयोध्या

91030

5632.73

अमेठी

83314

5120.55


प्रतिवर्ष मिलते हैं 12 हजार


उप निदेशक समाज कल्याण अयोध्या मण्डल राकेश रमन ने बताया कि पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें साल में चार किश्त के हिसाब से 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष पेंशन के दिए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ने के लिए विकासखण्ड, निकाय, वार्डवार, मोहल्लावार और बैंकों से अभिलेख प्राप्त कर तथा आधार प्रमाणीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments