अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जनपद अयोध्या के नगर निगम अयोध्या में कुल 60 वार्ड है। जिसमें 91 मतदाता केन्द्र व 279 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कुल 3,32,290 मतदाताओं में 1,74,975 पुरुष मतदाता व 1,57,315 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद रूदौली कुल 25 वार्ड है। जिसमें 21 मतदान केंद्र व 59 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 59,959 मतदाताओं में से 30,563 पुरुष मतदाता व 29,396 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत गोसाईगंज में 12 वार्ड हैं, जिसमें 3 मतदान केंद्र तथा 12 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 11,390 मतदाताओं में से 6013 पुरुष मतदाता व 5377 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 18 वार्ड हैं, जिसमें 15 मतदान केंद्र व 35 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 29,666 मतदाताओं में से 15,087 पुरूष मतदाता व 14,579 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत बीकापुर में 11 वार्ड है जिसमें 5 मतदान केन्द्र व 13 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 11,273 मतदाताओं में से 5,844 पुरूष मतदाता व 5,429 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में 13 वार्ड है, जिसमें 10 मतदान केन्द्र व 18 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 14,326 मतदाताओं में से 7,409 पुरूष मतदाता व 6,917 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागज में 15 वार्ड है, जिसमें 9 मतदान केन्द्र व 20 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 18,560 मतदाताओं में से 9,460 पुरूष मतदाता व 9,100 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत मां कामाख्या में 15 वार्ड है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र व 31 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 22,278 मतदाताओं में से 11,744 पुरूष मतदाता व 10,534 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस तरह जनपद अयोध्या के नगर निगम, नगर पालिका परिषद रूदौली व 6 नगर पंचायतों में कुल 169 वार्डो में 169 मतदान केन्द्र व 467 मतदान स्थल बनाये गये है, जहां कुल 4,99,742 मतदाताओं में से 2,61,095 पुरूष मतदाता व 2,38,647 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।