अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को दो पालियों में सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें सघन तलाशी में 33 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए मिले। प्र्रथम पाली में जस्टिस लॉ कालेज बाराबंकी में 12, बीएनकेबी कालेज अम्बेडकरनगर में 06 परीक्षा नकल करते हुए मिले।
वही द्वितीय पाली की परीक्षा में टीआरसी लॉ कालेज बाराबंकी में 08, टीएनपीजी कालेज टांडा में 06 व कमला नेहरू भौतिकी एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर में 01 परीक्षार्थी नकल करते हुए धरा गया। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूसरी ओर शासन के मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दोनों पालियों में विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन की पड़ताल की। परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए केन्द्राध्यक्षों को पारदर्शीपूर्ण परीक्षा कराने का आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।
विवि के मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा बुधवार से दो पालियों में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 21,459 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1065 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।