अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर राम नगरी के विभिन्न वार्डों मे आवागमन के मार्गों को सुगम बनाने व जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 32 सीसी सड़कों हॉटमिक्स व इंटरलॉकिंग, आरसीसी नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 19.97 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में 17 स्थानों पर कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि 14 स्थानों पर निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। एक स्थान बैटिंग गौशाला पर होने वाले निर्माण कार्य को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे 32 स्थानों पर सीसी सड़कों का सुधार व आरसीसी नालियों/ हॉटमिक्स, इंटरलॉकिंग का निर्माण होना है। इसके लिए दशरथ कुण्ड वार्ड मे सात, सरदार पटेल वार्ड मे तीन, अवैद्य नाथ वार्ड में पांच, सीताकुंड मे एक, दर्शन नगर मे दो, साकेत नगर में चार, रामचंद्र परमहंस वार्ड में दो, साकेत नगर में तीन, लाला लाजपत राय वार्ड मे दो, सरदार भगत सिंह वार्ड में एक, जनौरा वार्ड मे एक, कौशलपुरी मे एक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मे एक, साकेत नगर मे दो, शिवनगर मे एक व बैटिंग मे एक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण होना था। बैटिंग गौशाला पर होने वाला निर्माण निरस्त कर दिया गया है। शेष 31 स्थलों पर निर्माण कराया जा रहा है।
क्या कहते हैं नगर निगम अयोध्या के अधिकारी
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 17 स्थानों पर निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि 14 स्थानों पर निर्माण कार्य जुलाई माह मे पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने से लगभग 14 वार्डों मे सड़क व जल निकासी की समस्या समाप्त हो जाएगी।