अंबेडकर नगर। श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में आगामी 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक होगा। जन जन के मन मे बसने वाले श्रीराम के प्रति हम सब अपने खुशियों का प्रदर्शन भव्य रूप से करें। उस दिन हम सब अपने अपने घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाएं।भगवा ध्वज लगाकर घर के निकट के मन्दिरो पर हनुमान चालीसा,सुंदर कांड,भजन कीर्तन कर पूरे देश में एक बार फिर दीपावली मनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाने का कार्य करें। त्रेता युग में प्रभु श्री राम 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे।
और इस युग मे 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद श्री रामचंद्र जी अपने घर मे विराजित होने जा रहे है।उक्त बातें प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने अकबरपुर प्रखण्ड के पलिया गांव के वैष्णो माता के मन्दिर में विहिप द्वारा आयोजित अक्षत कलश पूजन के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने कलश पहुचते ही जयश्रीराम, हर हर महादेव के गगन भेदी नारो से वातावरण गुंजयमान कर पुष्पों की वर्षा करते हुए मन्दिर परिसर में प्रवेश करवाया तद्पश्चात पूजक स्थल पर रखकर लोगो ने बारी बारी पुजन कर अपनी आस्था प्रगट किया। इस अवसर पर जिला मंत्री विकास मौर्या,जिला सह मंत्री संजय पांडे,जिला धर्माचार्य प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, हनुमान मंदिर आसोपुर के पुजारी श्याम सुंदर,राकेश सिंह,नरेश प्रजापति,सन्तोष खत्री,सुरेन्द्र साहू,गीता देवी,श्रीकान्त बजाज,सन्दीप अग्रहरी,राजन अग्रहरि,दीपु जायसवाल, नवनीत अग्रहरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।