Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याडीएम के निरीक्षण में 21 कर्मचारी अनुपस्थित थे, सहायकों की कम्पयूटर टाईपिंग...

डीएम के निरीक्षण में 21 कर्मचारी अनुपस्थित थे, सहायकों की कम्पयूटर टाईपिंग स्पीड कम थी


◆ अनुपस्थित कर्मचारियों का रुकेगा एक दिन का वेतन


◆ सहायकों को नोटिस देकर स्पीड टेस्ट कराने का निर्देश


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, निर्माण खण्ड-3 तथा निर्माण खण्ड-4 के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त कार्यालयों के कई कर्मचारी कार्यालय के बाहर परिसर में टहलते हुये पाये गये। इस दौरान उक्त तीनों निर्माण खण्डों के तीनों अधिशाषी अभियन्ताओं सहित निर्माण खण्ड-2 के कुल 17 कर्मचारियों में से 07 कर्मचारी, निर्माण खण्ड-3 के कुल 17 कर्मचारियों में से 04 कर्मचारी तथा निर्माण खण्ड-4 के कुल 19 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित समस्त कर्मचारियों का 09 दिसंबर (एक दिन) का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को समस्त कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता के उपस्थित आने पर जिलाधिकारी ने रामपथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण हेतु प्रभावित भू-स्वामियों/दुकानदारों से भूमि के बैनामे व अनुग्रह धनराशि के मूल्यांकन संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा राम पथ के निर्माण सम्बंधी समस्त कार्यों को प्राथमिकता पर और और तीव्र गति से करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायकों से कम्प्यूटर टाइपिंग की स्पीड पर नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों को निर्धारित समय की नोटिस देकर स्पीड टेस्ट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि समस्त कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड निर्धारित मानक से कम न हों।

निरीक्षण के दौरान उक्त कार्यालयों में साफदृसफाई व्यवस्था ठीक नही पायी गयी। सीढ़ी व लॉन में कई स्थानों पर पान के थूक के साथ ही आलमारियों की पेंटिंग एवं सफाई ठीक नही पायी गयी, कई स्थानों पर जाले लगे पाये गये। जिलाधिकारी सम्पूर्ण कार्यालय को तत्काल साफ साफदृसुथरा कराने, आलमारियों की साफदृ सफाई व पेंटिंग कराने हेतु सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने भवन के छत भी देखी तथा उसे तत्काल साफ कराने के निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 व निर्माण खण्ड-4 द्वारा सुरसरि कालोनी में भवनों के अनुरक्षण हेतु प्राप्त धनराशि व उसके सापेक्ष कालोनी में कराये गये कार्यो सम्बंधी रजिस्टर/पत्रावलियों का अवलोकन किया। तदोपरांत जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-4 के साथ सुरसरि कालोनी का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कालोनी के समस्त आवासीय भवनों पर मकान संख्या लिखवाने कॉलोनी परिसर से मलवे को हटाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया तथा कालोनी परिसर को साफ सुथरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने भवनों के अनुरक्षण हेतु प्राप्त धनराशि का बेहतर सदोपयोग करने व समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराने तथा विगत पांच वर्षो में सुरसरि कालोनी में अनुरक्षण हेतु कराये गये कार्यो सम्बंधी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अग्रसेन चौक से जिलाधिकारी आवास को जाने वाले मार्ग पर जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने हेतु मार्ग की खुदाई में निकले मलवे को हटाने, मार्ग व नाली को ठीकध्साफ कराने हेतु परियोजना प्रबन्धक नागर कार्य इकाई को निर्देशित किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments