अयोध्या । 19 लाख से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी तथा 4 जून को परिणाम आएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल पांच विधान सभाएं है। जिसमें 270-दरियाबाद (जनपद बाराबंकी) कुल मतदाता 417751, 271-रूदौली कुल मतदाता 361635, 273-मिल्कीपुर कुल मतदाता 362390, 274-बीकापुर कुल मतदाता 390625, 275-अयोध्या कुल मतदाता 387319 सम्मिलित है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1919720 मतदाता हैं, जिनमें 1002060 पुरुष, 917578 महिला तथा 82 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में है जिसमें गजट अधिसूचना जारी होने की तिथि 26 अप्रैल (शनिवार), उम्मीदवारों के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई (शुक्रवार), उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई (सोमवार), मतदान की तिथि 20 मई (सोमवार) तथा वोटों की गिनती 4 जून (मंगलवार) को होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।