अयोध्या। केरल से आए 15 सदस्यों ने मंगलवार को राम लला, हनुमानगढ़ी , कनकभवन सहित सरयू में स्नान किया। केरल के केन्नूर से आए रामकृष्ण ने बताया कि पहले जब भगवान राम टाट में थे तब अयोध्या आ कर दर्शन किया था। अब 2024 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके लिए सभी ने यह प्रतिज्ञा ली थी की सावन बाद अयोध्या आ कर दर्शन पूजन करेंगे। उसके बाद मंगलवार को अयोध्या पहुंचे 15 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचे।
रेलवे स्टेशन पर गुरुनानक एजुकेशन सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली के नेतृत्व में शैलेन्द्र अवस्थी, राजेश कुमार, डब्लू तिवारी, मुन्ना द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सदस्य में पी. रामकृष्णन कन्नूर, विनोद कुमार कालीकट, दिलेश कुमार कालीकट, श्याम बाबू कालीकट, राजीव कालीकट, सुधीर कालीकट, राजन केवी त्रिशूर ,गिरिजा त्रिशूर, रवि एमयू त्रिशूर ,लिथिका रवि त्रिशूर, राजन वेलु त्रिशूर,राजिता राजन त्रिशूर,पद्मनाभन त्रिशूर, इंदिरा त्रिशूर,जयचंद्रन त्रिशूर शामिल रहे। स्वागत से अभिभूत विनोद कुमार कालीकट ने कहा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 2024 में 51 लोगो का दल अयोध्या आ कर दर्शन करेगा।