अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को दो पालियों में सचल दल की सघन तलाशी में 13 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकडे गए। प्रथम पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच में एक व परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में 08 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। द्वितीय पाली में साकेत महाविद्यालय में 04 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए। इन पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने दोनों पालियों की परीक्षा का कंट्रोल रूम से केन्द्रों की निगरानी की। विवि के मीडिया प्रभारी डा. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।