अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा निवर्तमान कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर सम्पन्न हुई जिसमें मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान के चयन समिति के गठन हेतु नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान के संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन हैं। उनके नेतृत्व में शिक्षक सभा कार्यक्रम को आयोजित करती है। बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक सभा के नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि 2012 से मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अनवरत दिया जाता रहा है। गत वर्षों की भॉंति इस वर्ष भी 05 शिक्षक/शिक्षिकाओं को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर 04 सितम्बर को प्रदान किया जायेगा। सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक सभा के नि0 जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया। चयन समिति के सदस्यों में डा0 घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्रा, विमल सिंह यादव, तहसीलदार सिंह, दलसिंगार गौड़, प्रदीप कुमार तिवारी, अमर नाथ सिंह, डा0 हनुमान प्रसाद मिश्रा, जय प्रकाश चौरसिया, सत्य प्रकाश, अशोक साहनी को शामिल किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अवनीश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, मृत्युजंय सिंह, अम्बुज मालवीय, चौ0 बलराम यादव, डा0 चन्द्र प्रकाश वर्मा, डा0 संतोष मौर्या, राम कैलाश यादव, प्रभाकर सिंह, योगेश कुमार यादव, लालचन्द्र यादव, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।