Wednesday, March 26, 2025
HomeUncategorizedअवध विवि के 10 छात्र गेट व तीन ने पीएचडी नेट परीक्षा...

अवध विवि के 10 छात्र गेट व तीन ने पीएचडी नेट परीक्षा किया क्वालिफाई


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के 10 छात्र गेट (ग्रेजुएट एप्टीटयूड टेस्ट इन इंजीनियंरिग) परीक्षा व तीन छात्र यूजीसी की पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। गेट परीक्षा में आईईटी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 07, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के 03 छात्र एवं 02 ने पीएचडी नेट परीक्षा क्वालिफाई किया। वहीं जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग का एक छात्र ने भी पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्ग-दर्शन व छात्र की मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है। ये अन्य छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक बनेंगे। गेट-2025 परीक्षा में विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के श्रेयश सक्सेना, ओजस्व गुप्ता, अभिनव मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, आदित्य पटेल, अर्पित यादव और रोहित कुमार ने सफलता प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।

        भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के छात्रों ने गेट एवं पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिसमें हर्ष जायसवाल, अमित कुमार वर्मा, अनुभव सिंह ने गेट परीक्षा क्वालिफाई किया। वही आदित्य गौतम व राज पाण्डेय ने नेट पीएचडी परीक्षा में सफलता हासिल की। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग का छात्र अनमोल उपायाध्य ने पीएचडी नेट परीक्षा को क्वालिफाई किया। विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एस. मिश्रा, विभागाध्यक्ष अमित सिंह, एवं सहायक प्राध्यापक सौहार्द ओझा, प्रिंस पोद्दार, कन्हैयालाल पांडे, डॉ. नवीन पटेल, और मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल इंजीनियरिं के छात्रों को हार्दिक दी। वहीं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. गंगाराम मिश्र, प्रो. के.के. वर्मा, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार, डॉ सिंधु सिंह, संदीप पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त किया। इसी क्रम में जनंसचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी व डॉ आरएन पाण्डेय ने एमसीजे के छात्र अनमोल उपाध्याय के नेट पीएचडी परीक्षा पास करने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments