अयोध्या, 7 नवम्बर। सिविल लाईन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन शनिवार को 151 मंगल कलश यात्रा निकाली गयी। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा समारोह के पूर्व सोमवार को भागवताचार्य हितेंद्र कृष्ण महाराज के सानिध्य में विधि विधान से कथा स्थल में कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजन किया गया। लेडीज क्लब, नगर निगम परिषद्, सिविल लाइन अयोध्या में राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर नरेंद्रालय से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं व कन्याएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। शोभा यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर व विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई।
वृंदावन से पधारे आचार्यों द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की विधिवत पूजन कर मंत्रोच्चारण के साथ शोभायात्रा के रथ पर महाराज श्री को विराजमान करा कर मंगल कलश यात्रा प्रारम्भ कराई । बैंड बाजा के साथ निकली कलश यात्रा मे भक्तजन भजन कीर्तन नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा का चौक-चौक में फूलों वर्षा कर स्वागत किया गया। आस्था और भक्ति के साथ उत्साहपूर्ण में दोपहर की धूप में महिला सहित कन्याओं ने कलश को अपने सर पर रख कर 02 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। कथा स्थल तक पहुंचने के बाद पूजा कर कलश को कथा स्थल के मंच पर स्थापित किया गया। विधिवत पूजन कर अपने इष्ट देवता की आराधना में समर्पित रह कर प्रसाद को ग्रहण किया।