Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तूफान से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रालोद...

तूफान से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन

0
2

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित को सौंपा। रालोद की मांग है कि पिछले दिनों 17,18 अप्रैल को जिले की सोहावल व रूदौली तहसील में भयंकर आंधी तूफान आया था । वेमौसम बरसात हुई थी। जिसके कारण किसानों की फसलों की भारी क्षति हुई। सब्जी केला गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई है। गरीबों के टीन शेड उड़ गये। सैकड़ों की संख्या में विद्युत पोल टूट गये है। जनहानि के साथ एक महिला झुलस गयी है। इनका सर्वे कराकर सभी को मुआवजा दिया जाय।
रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि राममंदिर के पास राम गुलेला मार्ग, दशरथ महल मार्ग, कनक भवन मार्ग, अमावा अन्न भण्डारा क्षेत्र बाधित कर दिया गया है तथा वन वे कर दिया गया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है एवं व्यापारियों की भारी क्षति हो रही है। 24 अप्रैल को 5 बजे शाम को रालोद का एक प्रतिनिधिमंडल निरीक्षण करके प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करेगा। इस मौके पर अवध जोन अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ बेचूलाल ज्ञान कोरी, अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, राम विलास यादव, राजेश गुप्ता, कन्हैया लाल, महेश कुमार ,अभिषेक, शिवानंद ,संतोष कुमार वर्मा ,विक्की ,बाबू राम ,शुभम, शिवानंद ,विपिन कुमार, मीरा देवी, गंगा यादव मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here