◆ मिठाई खिलाती प्रधानाचार्य राजेश्वरी सिंह
अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल वा इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में सफल सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान की तरफ से उनके उज्जवल भविष्य को लेकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई, वहीं आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज शिवनगर खेंवार में हाई स्कूल स्तर पर दृष्टि सिंह ने जिले में 5वाँ स्थान वा दीपिका गुप्ता दूसरा स्थान और इंटरमीडिएट में अंशिका यादव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है। हर बर्ष की भाँति इस वर्ष भी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वही विद्यालय की प्रधानाचार्य राजेश्वरी सिंह ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उज्जवल भबिष्य की कामना की।