Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअराजक तत्वों ने डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख,मार्ग को किया...

अराजक तत्वों ने डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख,मार्ग को किया जाम

Ayodhya Samachar

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नगर स्थित वाजिदपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोते जाने की खबर आग की तरह फैल गयी जिससे सैकडों महिलाएं और पुरूष हाथ में लाठी डंडे लेकर और प्रशासन पर लापरवाही का ठीकरा फोडते हुए अकबरपुर – जलालपुर रोड जाम कर दिया। मौके पर एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची कई थानों की पुलिस ने भीड़ को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाते हुब जाम खुलवाया। इस दौरान मुख्य रोड घंटो बाधित रहा। शनिवार को जलालपुर अकबरपुर मार्ग पर हाथी पार्क के निकट स्थित डॉ अबेडकर की प्रतिमा पर अराजकतत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई। घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो देखते ही देखते तमाम महिला,पुरुष उत्तेजित होकर हाथ मे लाठी डंडा लेकर आ गये। सूरज, रवि, रामू, अच्छेलाल तथा श्याम कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने आगे बढ़कर अकबरपुर मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल संत कुमार सिंह ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं आरोपियो की गिरफ्तारी पर डटी रही और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते रही। कोतवाल ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम हरिशंकर लाल ने कालिख साफ करवाने की बात कही लेकिन महिलाओं ने एक भी नही सुनी। महिलाओं का कहना था कि कालिख पोतने वाले को पुलिस पहले गिरफ्तार करे उसके बाद ही हम लोग यहां से हटेंगे। एसडीएम के फोन पर तहसील दिवस में मौजूद कोतवाल सम्मनपुर दीपक सिंह रघुवंशी,मालीपुर राकेश कुमार, कटका अभय कुमार मौर्य, जैतपुर गुड्डू जोशी पुलिस बल के साथ मौके पहुँचे और वार्ता कर जाम खुलवाया। अनुसूचित पक्ष के रामजी राव, हाजी अब्दुल करीम समेत दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त तहरीर पुलिस को दी गई है। तहरीर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और डॉ आंबेडकर की फोटो पर कालिख पोतने का आरोप लगाया गया है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर मन्नू लाल और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अपनी जमीन पर दीवार निर्माण करवा रहे धीरज बरनवाल ने रवि रामजी, राजू समेत 20 से 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। धीरज बरनवाल ने बताया कि 25-30 की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने हाथ मे डंडा और लाठी लेकर मुझे व निर्माण में लगे मजदूरों पर अचानक हमला कर पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई से जहां हम लोग घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी माहौल बिगाडने का कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी दोषी को दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments