अंबेडकर नगर, 8 फरवरी। एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हकीमपुर व महरीपुर गाँवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (आयुष) का आयोजन गाँव के पंचायत भवन में किया गया। शिविर में ग्रामीण जनों की अच्छी सहभागिता रही। हकीमपुर व महरीपुर से शिविर में भारी संख्या में महिला पुरुषों एवं वृद्ध जनों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया।
यह शिविर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जागरूकता हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर लगाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डॉ० उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सूर्यनारायण पाणिग्राही एवं उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी उपस्थित रहीं।
केंद्र सरकार द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव" की अपार सफलता को देखते हुए इसे एक साल और बढ़ा दिया गया है। जहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विभिन्न मंत्रालय, सरकारी व गैर-सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा लाखों कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं अब इसे और विस्तार देने के लिए एक नया लक्ष्य रखा गया है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार देशभर में मौजूद 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा 750 से अधिक मेडिकल कैंप लगाए जाएंगें। विशेष तौर पर आयुष क्षेत्र को ध्यान में रखकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने के निर्देश हैं|
इस अवसर पर होम्योपैथी डॉक्टर (आयुष) एस०के० श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान महरीपुर श्रीमती रीमा मांझी उपस्थित रहीं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से आवश्यक दवाएं मिलने पर सभी ग्रामीण जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा एनटीपीसी टांडा प्रबंधन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संयोजन जनसम्पर्क अधिकारी वरुण सोनी द्वारा किया गया।
Article Viewed By :
1287
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।