जलालपुर ,अंबेडकर नगर, 8 फरवरी। संदिग्घ परिस्थितियों मे नाबालिग भाई बहन का गायब होना पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया । पुलिस ने पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। घर से विद्यालय निकले भाई बहन न तो विद्यालय पहुंचे और न ही घर लौट कर आए। शाम को काम से घर लौटे पिता ने बच्चों का खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। फेरी का काम करने वाले कानपुर निवासी वकील सिंह किराए पर कोतवाली के मंगुराडिला रफीगंज रोड पर तीन बच्चों के साथ रहते हैं। प्रतिदिन की तरह पिता फेरी लगाने के लिए क्षेत्र में निकल गया लेकिन जब वह फेरी से वापस आया तो उसके पुत्र 13 वर्षीय सौरभ सिंह और 10 वर्षीय पारुल सिंह घर पर नहीं मिले । पिता ने बताया कि दोनों बच्चों को विद्यालय भेजकर वह तीसरे बच्चे का स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह दवा देकर फेरी पर निकल गया। जब वापस लौट कर आया तो दोनों बच्चे नही मिले।काफी खोजबीन की किंतु बच्चों का कोई पता नहीं लग सका।मुझे डर है कि नाबालिक बच्चों को किसी ने अपहरण तो नहीं कर लिया है। लड़के सौरभ सिंह के पास एक मोबाइल है जिसका नंबर 75250 41556 है जो स्विच ऑफ बता रहा है। पिता की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है उनकी खोजबीन के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही खोजबीन कर ढूँढ लिया जाएगा।
Article Viewed By :
1300
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।