अयोध्या, 8 फरवरी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना के 50 साल पूरे हो रहे है। जिसको लेकर संगठन के द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते साल 24 दिसंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ था। अब प्रदेश के 75 जिलों के साथ 310 तहसीलों में भव्यता के कार्यक्रम होंगे। जिले में पूरे साल भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि शुक्रवार से 28 फरवरी तक व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर संपर्क किया जाएगा। संगठन से व्यापारियों को जोड़ने के लिए 70 30 930 361 नंबर पर मिस्ड कॉल कराया जाएगा। 13 मार्च से सहारनपुर से व्यापारी स्वाभिमान यात्रा प्रारंभ होगी जो पूरे जिले में भ्रमण करेगी, उन्होंने बताया कि जिले में यात्रा 18 अप्रैल को अयोध्या जिले के गोसाईगंज में आएगी। यात्रा में एक डिस्टल रथ व सुझाव पेटी होगी। जिसमें आम व्यापारी अपनी समस्याओं से संगठन को अवगत करा सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी, प्रदेश सचिव श्रीनाथ गुप्ता,जिला महामंत्री रमेश चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा, युवा महामंत्री अरुण साहू, नगर महामंत्री प्रेम नाथ राय, सौरभ सरीन, प्रभात अग्रवाल उपस्थित रहे।
Article Viewed By :
1174
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।