अयोध्या, 7 फरवरी । जिले के विकासखंड पूरा बाजार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रूप में शामिल हुए। जिसमें 135 में से 114 जोड़ों का विवाह कराया गया। विवाह मंडप में वधू पक्ष के माता-पिता ने कन्यादान किया।
इस दौरान विधायक ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार से मिलने वाली 51000 रुपये की आर्थिक सहायता मे से 10000 रुपये का सामान 35000 रुपये नवविवाहित के खातों में तथा 6000 रुपये खर्च के रूप में दिए जाते है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ छोटी कमियां मिली है। अगले बार हम सभी ब्लॉक लोग उस कमियों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, मया ब्लाक प्रमुख उषा सिंह,प्रतिनिधि प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह और खंड विकास अधिकारी एवं विकासखंड पूरा ब्लॉक के लोग मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1189
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।