अयोध्या, 7 फरवरी। यश म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा लता जी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रांशु जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मीनू कपूर जी एवं डॉक्टर रोमा अरोड़ा जी ने दीप प्रज्वलन एवं लता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव शक्ति चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौबे रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के आकाश गुप्त वृद्धा आश्रम के अमरेश मिश्रा एवं पानी संस्थान के अमित जी अवध साहित्य संगम से रामानंद सोहावल से गीतकार राजकुमार शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात लता जी के द्वारा गाई हुई सरस्वती वंदना समृद्धि पाठक एवं राम स्तुति जया द्वारा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ कल्पना कुशवाहा डॉ सौम्या राव एवं हिंदू महासभा की महिला अध्यक्षा आरती यादव और बबिता यादव इनरव्हील मैत्री क्लब की अध्यक्षा रत्ना जयसवाल नैंसी जयसवाल ,स्वर्ण लता जी हिंदी पत्रिका के जिला अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मध्य में यश म्यूजिकल फाउंडेशन की अध्यक्षा संगीता आहूजा द्वारा लता जी के जीवन से जुड़ी हुई अनेक कहीं और अनकही बातों को सांझा किया गया और उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। संस्था की कोषाध्यक्ष एवं दिशा निर्देशिका सुर्मिष्ठा मित्रा ने बताया इस संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा से आयोजित किए जाते हैं और हर बार संस्था बेहतर करने और अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए अग्रसर रहती हैं। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों में काजल पाठक शशि आशीष शिवम तुलसी द्वारा सबका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता आहूजा द्वारा किया गया।
Article Viewed By :
1159
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।