जलालपुर अम्बेडकरनगर, 7 फरवरी। हेल्थ एटीएम मशीन गरीब व असहाय के खून जांच के लिए काफी मददगार साबित होगा। अपने निधि से कस्बा स्थित महिला अस्पताल, बंदीपुर और मालीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है, जिसे मंगलवार से उद्घाटन के बाद शुरू कर दिया गया है। जलालपुर महिला अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन के उद्घाटन के बाद विधायक राकेश पाण्डेय ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीमारी के समय चिकित्सक पहले खून आदि की जांच लिख देते है। तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में पैथोलाजी की कमी है।ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को जांच के लिए जलालपुर नही जाना पड़ेगा । क्षेत्र के लोगों को छोला छाप पैथोलॉजी चिकित्सकों से मुक्ति मिल जायेगी ।अब हेल्थ एटीएम मशीन लगने से जहां सुदूर क्षेत्रों के मरीजों को निशुल्क 23 जांच की सुविधा कुछ मिनटों में मोबाइल पर उपलब्ध होगी वही रिपोर्ट एक दम सही निकलेगी। इस अवसर पर डा० भास्कर, डा०अमित यादव, डा ० रमा वर्मा, डा ०शशिकला, अरविन्द तिवारी, अनिल त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, रवि श्याम पटेल, योगेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1313
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।