जलालपुर, अम्बेडकरनगर, 7 फरवरी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अंततः क्षेत्रीय लेखपाल समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्राम महमूदपुर कोपा थाना जैतपुर निवासी कामता प्रसाद पुत्र रामलाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में हलका लेखपाल राशिद अख्तर,महेंद्र प्रसाद समेत अन्य पर आरोप लगाया कि विपक्षी उसकी आबादी की भूमि में लगाए गए आम नीम महुआ आदि वृक्षों पर कब्जा कर लेने की नियत से पहुंचे, पूछताछ के दौरान लेखपाल द्वारा घरौनी के नाम पर बीस हजार रिश्वत की मांग की गई तथा अन्यथा की दशा में जमीन की घरौनी को दूसरे के नाम कर उसे कब्जा दिलाने की धमकी दी गई। गांव के कुछ लोगों से लेखपाल द्वारा रुपए मांगे जाने की चर्चा करने के बाद आक्रोशित लेखपाल द्वारा जातिसूचक गालियों का प्रयोग किया गया तथा पेड़ कटवाने और जमीन को दूसरे के कब्जे में देने की धमकी दी गयी। बीती 13 दिसंबर को लेखपाल की मौजूदगी में विपक्षियों द्वारा पेड़ को काटकर उठवा लिया गया। पीड़ित की पत्नी संगीता ने विरोध किया तो लेखपाल द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग देते हुए गालियां दी गई तथा थाने जाने की बात करने पर मारपीट की तथा कपड़े फाड़ दिए। मामले में बीच-बचाव करने के बाद 112 नंबर पर सूचना दी गयी, विपक्षी भाग गए । जैतपुर थाने तथा उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राशित अख्तर, महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, निक्केलाल, राकेश, मुकेश, बृजेश, राजेश के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Article Viewed By :
1169
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।