सांस्कृतिक, देशभक्ति,अवधी,भोजपुरी बिरहा सहित अन्य कार्यक्रमों के साथ श्रवण क्षेत्र महोत्सव का हुआ समापन
Article ID: 63497अंबेडकर नगर, 6 फरवरी। संस्कार भारती द्वारा पवित्र धार्मिक स्थली शिव बाबा प्रांगण में आयोजित श्रवण क्षेत्र महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को श्रवण क्षेत्र महोत्सव सांस्कृतिक, देशभक्तिपूर्ण,अवधी,भोजपुरी बिरहा कला संगीतों,का धूमधाम के साथ समापन हुआ। लोक गायिका संजोली पांडेय ने लोक सांस्कृतिक संगीतो की प्रस्तुति कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रकृति यादव सहित पूर्वांचल के सभी जिलों के भोजपुरी कलाकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन रहे। जिलाधिकारी ने श्रवण कुमार की व शिवबाबा स्थली पर महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम कर युवाओं प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि अयोध्या हनुमानगढ़ी महन्थ राजूदास जी ने कहा कि आज समाज में संस्कार की आवश्यकता है। संस्कार भारती द्वारा कराए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हम सब भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर महोत्सव के कलाकारों को जिन्होंने महोत्सव कार्यक्रम में अपना बेहतरीन योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर समाचार पत्रों वा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महंत मिथलेश शरण दास जी,एमएलसी हरिओम पांडेय, संस्कार भारती के हरीश सिंह, हरीश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव जिला प्रचारक शैलेंद्र जी,आयोजक अनुपम पांडेय,ओम प्रकाश गोस्वामी, मुख्य संयोजकशुभम अग्रहरि मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय,संगम पांडेय आदि ने पांच दिवसीय महोत्सव में अपना महत्वपूर्ण योगदान के साथ सफल आयोजन श्रवण क्षेत्र महोत्सव का आज पांचवे दिन समापन किया गया।
Article Viewed By :
1370
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।