अयोध्या, 6 फरवरी। सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि सहारा में जमाकर्ताओं का भुगतान नही हो पा रहा है इसी के संबंध में हम सब यहाँ इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन में जमाकर्ता और कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें प्रमुख प्रमुख रूप से रजनीश अवस्थी, राकेश कुमार गुप्ता पारसनाथ भारती नीतू कुमारी विपिन कुमार शर्मा अनूप सिंह राम बहाल विश्वकर्मा नौशाद अली दिलीप प्रजापति आदि शामिल हुए।
Article Viewed By :
1136
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।