जलालपुर अंबेडकर नगर, 6 फरवरी। वाजिदपुर निवासी युवा साहित्यकार व शायर पद्म श्री अनवर जलालपुरी के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं और अपने अनूठे कारनामे के जरिये जलालपुर का नाम रोशन करने के साथ गंगा जमुनी तहजीब को भी बढ़ावा दे रहें है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध सहित्यकार अभिषेक कुमार की लिखित पुस्तक आधुनिक भारत के निर्माण में सद्गुरु कबीर का योगदान को उर्दू में अनुवाद कर के इसे जनजन तक पहुंचाने के लिए नगर जलालपुर के वाजिदपुर निवासी अनुवादक हामिद कमर फरीदी को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कबीर कोहिनूर साहित्य अनुवाद सम्मान से विभूषित किया गया। रविवार को जनपथ नई दिल्ली में 505 वें सद्गुरु कबीर महापरिनिर्वाण महोत्सव के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी,भारत भूषण महंत नानक दास व कबीर समाधि स्थल मगहर धाम के आचार्य विचार दास की मौजूदगी में हामिद कमर फरीदी को यह अवार्ड मिला तो साहित्य गलियारों में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू होगया।सोमवार को अपने नगर पहुंचे हामिद कमर ने कहा कि उर्दू हिंदी सगी बहने हैं और ये एक दूसरे के बिना अधूरी है उन्होंने कहा कि उन का मकसद समाज व देश को प्यार मोहब्बत की सौगात देना आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए वह ऐसे कार्य करते रहेंगे। हामिद को एवार्ड मिलने पर शायर व मंचसंचालक अहमद अयाज,शायर कमर जलालपुरी,इंसाफ टांडवी,गुलजार जिगर देवबंदी समेत अन्य ने बधाई दी है।
Article Viewed By :
1181
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।