जलालपुर अंबेडकर नगर, 6 फरवरी। पखवाड़ा भर से बार और बेंच के मध्य चल रही तनातनी के बीच सोमवार को आपसी बैठक के बाद समाप्त हो गई है। आगामी बुधवार से अदालत चलने का कार्य शुरू हो जायेगा । उक्त जानकारी देते हुए बार अध्यक्ष शिवधारी यादव ने बताया कि बार सभागार में पीठासीन अधिकारी हरिशंकर लाल से अधिवक्ताओं ने हर मुद्दो पर बातचीत किया।महीनो पहले आदेश में गई फाइलो और निर्विवाद फाइल को जल्द निपटाने पर सहमति बनी।नकल समेत अन्य दस्तावेजों को समयविधि के भीतर उपलब्ध कराने की बात पर सहमति बन गई।अन्य मामलो पर अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसे पीठासीन अधिकारी ने स्वीकार किया। बैठक में बेंच के तहसीलदार धर्मेंद्र यादव नायब तहसीलदार हुब लाल के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता संत प्रसाद पाण्डेय,देवमणि, सत्य प्रकाश मिश्र,राम चंद्र दुबे, कुंवर बहादुर यादव, महेंद्र यादव,देवानंद द्विवेदी, राजेश यादव समेत अन्य सभी मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1227
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।