जलालपुर, अंबेडकर नगर, 6 फरवरी। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने तहसील परिसर में ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा तथा दो सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर सफाईकर्मी काम रोकने की चेतावनी दी। मांग पत्र में जहीरून निशा, महफुजून निशा और शकीला बानो समेत दर्जनों सेवानिवृत सफाईकर्मियों की बकाया पेंशन की भुगतान,2019 से अब तक बढ़ी हुई महंगाई भत्ता का भुगतान, संविदा कर्मियों के मंहगाई राहत का भुगतान की मांग की गई है। उक्त मांग पर अधिशासी अधिकारी के रवैये से कर्मचारी आहत है। बीते पांच वर्षो में वर्दी की सुविधा बार बार मांग के बाद नही दिया गया। बोनस और पीएफ का रूपया खाता में जमा नहीं किया गया। वेतन नियमित रूप से नही मिल रही है। ठेके पर कार्यरत मजदूरों और संविदा कर्मियों की मानदेय से कटौती का कोई हिसाब नही दिया जा रहा है।अधिकारियों द्वारा मांगों के संबंध में बात करने पर डांट फटकार और नौकरी से हटा देने की धमकी,पूरे काम के बावजूद वेतन से की गई कटौती को वापस किया जाना और कुछ सफाईकर्मियों को बिना काम के किए जा रहे भुगतान को बंद कराकर उनसे भी सफाई का काम लिए जाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी ने मांग पत्र स्वीकार करते हुए निराकरण का आश्वासन दिया। मौके पर निशा,नूरजहां,नजमा,अंजुम,अली जान, निजामू,सिराज आलम,मो सोहराब समेत दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।