अयोध्या 06 फरवरी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, मॉडल कैरियर सेंटर लालबाग फतेहगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 43 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उनमें से 22 युवाओं को कम्पनियों के एच0आर0 के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री राम कुमार द्विवेदी ने काउन्सिलिंग में आये युवाओं को साक्षात्कार में सफल होने की जानकारी दी।
Article Viewed By :
1098
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।