अंबेडकर नगर, 5 फरवरी । धार्मिक स्थली शिवबाबा प्रांगण में श्रवण क्षेत्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक सभ्यताओं को संयोजते हुए धूमधाम के साथ महोत्सव अलख जगाए हुए है।

मातृ-पितृ भक्ति की प्रतिमूर्ति श्रवण कुमार की तपोस्थली को राजकीय पर्यटन मानचित्रप पर स्थापित करने व जिले के गौरव संत शिरोमणि शिवबाबा पद्म भूषण सम्मान से विभूषित किया जाना महोत्सव के माध्यम से अदितीय प्रयास है। पांच दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन आयडल प्रस्तुति गायन मानसी रघुवंशी,सांवरिया,श्याम जी शुक्ला, अर्चना राज के अलावा अन्य कलाकार ने बेहतर प्रस्तुति किया साथ कवियों का जमावड़ा रहा। हास्य कवि धनंजय शाश्वत ने गौ समान बिटिया तो बेटवो हमार बर्धा है, गरीबी,अमीरी, साक्षरता वर्तमान राजनीति के बिंदुओं प्रकाश डाला। लवलेश यदुवंशी प्रतापगढ़ी ओज कवि देशभक्ति,रामचरितमानस दृष्टिगत प्रेरित किया अन्नयन ख्याति प्राप्त कवियों, ने शानदार प्रस्तुति किया इस मौके पर संस्कार भारती से हरीश सिंह,कमलेश श्रीवास्तव आयोजक डॉ अनुपम पांडेय,ओम प्रकाश गोस्वामी, शुभम अग्रहरि, संगम पांडेय,मुकेश तिवारी, प्रशांत अवध वासी समेत क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही