अयोध्या, 5 फरवरी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद का कहना है कि बढ़ती बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों के द्वारा किसानों की फसल को नुकसान किए जाने के मामले को लेकर इन सभी मुद्दों का विधानसभा सत्र मजबूती के साथ आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान बहुत परेशान है। किसानों की फसलों को छुट्टा जानवर नुकसान पहुंचा दें रहे है जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर है। महंगाई अपने चरम सीमा पर है आटा दाल चावल इत्यादि का दाम आसमान छू रहा है। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। ऐसी विभिन्न समस्याओं को दूर करने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में किसानों की समस्या को लेकर हमारी पार्टी इस मुद्दे को रखेंगी।वहीं जिला अध्यक्ष गंगा सिंह ने बताया कि बीजेपी सरकार आवारा पशुओं की रोकथाम नहीं कर पा रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है इसके साथ साथ सरकार ने जो बजट पास किया है वह पूरी तरह से निराशाजनक और किसान विरोधी है।