अंबेडकर नगर, 5 फरवरी। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक व पूर्व विधायक पवन पांडेय ने संस्था के तत्वावधान में हाल ही में नगर के बीएन इंटर कॉलेज मैदान पर संपन्न जिला स्तरीय फुटबॉल लीग के तीन दिवसीय टूर्नामेंट की सफलता पर आयोजन समिति और संस्था के पदाधिकारियों, आजीवन सदस्यों समेत प्रतिभाग करने वाली टीमों और खिलाड़ियों के संग शुभचिंतकों एवं दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्वास्थ्य और समाज दोनों की बेहतरी में सहायक होते हैं। इस लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।
विशेष रूप से फुटबॉल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा दुनिया के 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में अनुमानतः 250 मिलियन खिलाड़ी सक्रिय हैं, यही कारण है कि फुटबॉल विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल माना जाता है। पवन पांडेय ने अति शीघ्र प्रांतीय अथवा राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराने पर विचार-विमर्श किए जाने की बात कही। आगे कहा कि खेलों विशेषकर फुटबॉल के क्षेत्र में जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना उनका ध्येय है जिसके लिए वह सदैव प्रयत्न करते रहेंगे।
Article Viewed By :
1242
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।