अंबेडकर नगर, 4 फरवरी। सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन के अलग-अलग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मनाया गया, जिसके अन्तिम दिन शनिवार को बस स्टेशन अकबरपुर में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों तथा ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, ऑटो रिक्शा एसोशिएशन व बस एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वाहन चालकों को नशा करके वाहन न चलाने तथा ओवरस्पीड में वाहन न चलाने प्रति जागरूक तथा प्रशिक्षित किया गया। उपरोक्त के क्रम में गुड सेमेरिटन ( नेक इंसान) संदीप कुमार पाण्डेय, निवासी रावी बहाउद्दीनपुर थाना कोतवाली अकबरपुर व पुलिस विभाग के दोकर्मचारी, पी0आर0डी0 के एक कर्मचारी तथा रोडवेज के दो श्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यातायात नियमों के पालन हेतु वी०डी०मिश्रा (एआरटीओ) द्वारा शपथ दिलायी गयी कार्यक्रम में सुरेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर विवेकानन्द तिवारी एआरएम अकरबरपुर, प्रमोद कुमार यात्रीकर अधिकारी, विपिन कुमार सम्भागीय निरीक्षक प्रावि० शिवदीपक सिंह यातायात निरीक्षक, बस स्टेशन इंचार्ज एवं आम जनमानस के लोग उपस्थित रहे।
समस्त वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वे अपने वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टर लगवाने के पश्चात ही मार्ग पर संचालित करें व दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं तथा यातायात से सम्बन्धित सभी नियमों का पूर्णतया पालन करें। यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट एवं हैण्डदिल का भी वितरण किया गया।
Article Viewed By :
1191
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।