बसखारी अंबेडकर नगर, 4 फरवरी। आगामी 20 फरवरी लखनऊ में होने वाले शिक्षामित्रों के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शनिवार को विकासखंड बसखारी बी आर सी परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद से करीब 2000 शिक्षामित्र एवं उनके परिवार को सदस्यों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी कमेटियां गठित कर तैयारी शुरू कर दी गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा ब्लॉक का स्तर पर जो तैयारियां शुरू की गई हैं। वह काफी सराहनीय है। उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षामित्रों के साथ-साथ शिक्षामित्रों के परिवार के सदस्यों को भी इस महासम्मेलन में ले जाने की कार्य योजना बनाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के ब्लॉक स्तर पर शिक्षामित्रों की टीमें गठित की जा रही है। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित बैठक में प्रमोद सिंह,दिवाकर मौर्य, अमरनाथ यादव, संजय गुप्ता, सतीश ,राजेश कुमार,अजीत, कुलदीप यादव, बेचू राम, घनश्याम, अर्चना, शशिबाला सिंह, संध्या सहित काफी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।