बीकापुर अयोध्या, 4 फरवरी। तहसील बीकापुर क्षेत्र के बड़नपुर में चल रही साप्ताहिक राम कथा के व्यास पीठाधीश्वर बाबा बजरंग दास जी महाराज ने कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम को प्रकट होना बताया। प्रभु श्री राम के प्रकट होने की कथा पर चारों तरफ बधाई गीत होने पर लग रहा था कि वास्तव में आज ही प्रभु श्री राम का जन्म हुआ है। भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी को ध्वनि देने का कार्य भजन सम्राट अशोक दुबे द्वारा किए जाने पर कथा श्रवण कर रहे भक्तजन पहले से ही भक्ति के रस में सराबोर होने से अपने - अपने स्थान पर खड़े होकर थिरकने पर मजबूर होते देखे गए। कथा के आयोजक प्रेम शंकर दुबे की व्यवस्था के साथ सभी श्रोताओं ने कथा की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक इस तरह के विद्वान कथावाचक से कथा सुनने का अवसर नहीं मिला था। कथा श्रवण करने आए क्षेत्र के हजारों भक्तों ने आयोजक और कथा वाचक की प्रशंसा करने में कसर नहीं रखी।
Article Viewed By :
1189
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।