अयोध्या, 4 फरवरी। दर्शन नगर स्थित यश विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिक परियोजना कार्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें क्लास 6 से 11 तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी को लगाया गई। विद्यालय के क्लास 8 के बच्चों ने भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के मंदिर मॉडल और अयोध्या मे बनने वाले 6 मुख्य प्रवेश द्वार का भी आकर्षक दृश्य को दर्शाया बनाया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों के द्वारा रामलीला का रंगारंग मंचन प्रस्तुत किया गया।इस प्रदर्शनी में जिले के 15 जज अलग-अलग विद्यालय से शामिल हुए और बच्चों की तरह लगाए गई आकर्षित प्रदर्शनियों को देखा और मार्किंग की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र वैश्य असिस्टेंट डायरेक्टर अनुज श्रीवास्तव, आईटी हेड प्रसून श्रीवास्तव तथा विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1043
KEYWORD :: Ayodhya News
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।